गाज़ियाबाद, जनवरी 14 -- लोनी, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह ऑटो संग जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। ऑटो में पीछे नीचे की ओर रखा शव और ऑटो दोनों पूरी तरह से जले हुए मिले। शुरुआती जांच में हत्या कर ऑटो में शव रखकर दोनों में आग लगाने की बात सामने आई है। पुलिस ने ऑटो के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। ट्रोनिका सिटी के सेक्टर डी 1 में बंजर भूमि पर बुधवार सुबह लोगों ने एक ऑटो जली हुई हालत में देखा। लोग पास गए तो पीछे की ओर नीचे एक शव भी जला हुआ रखा था। देखने से ही लग रहा था कि शव को ऑटो में रखकर आग लगाई गई, जिसमें दोनों लगभग पूरी तरह से जल गए। पुलिस को सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली तो हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। शुरुआती जांच में पुलिस हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की साजिश के तह...