नोएडा, सितम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में ऑटो में सवारी की जेब से मोबाइल चोरी कर लिया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच जुटी है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बदायूं के रहने वाले श्रीकांत पांडे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित ने बताया कि वह पिछले सप्ताह रविवार को ग्रेटर नोएडा में परीक्षा देने के लिए आए थे। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से ऑटो में बैठकर ग्रेटर नोएडा आते समय हबीबपुर के समीप किसी ने उनकी जेब से मोबाइल चोरी कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चोर का पता लगाकर पीड़ित का मोबाइल बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...