छपरा, अगस्त 24 -- परसा। स्थानीय परसा बाजार के दारोगा राय चौक से थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने पुलिस बल की मदद से ऑटो में रखे पेंट के डिब्बे से स्प्रिट बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद किए गए स्प्रिट की मात्रा 800 लीटर है। गुप्त सूचना मिली कि शातिर धंधेबाज पेंट के डिब्बे में स्प्रिट रखकर ऑटो से लेकर गुजर रहे हैं। तभी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी और वाहन चेकिंग के दौरान एक सीएनजी ऑटो में रखे 20-20 लीटर की क्षमता वाले पेंट के डिब्बे की जांच की गई।डिब्बे में स्प्रिट मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष ने ऑटो चालक एवं उसमें सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए वाहन चालक और व्यक्ति से पूछताछ की जा रही हैद्ध इसके बाद ही पता चल पाएगा कि शराब धंधेबाज इसे कहां पहुंचाने वाले थे। उन्होंने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ज...