आगरा, दिसम्बर 21 -- थाना शाहगंज क्षेत्र में जेबकटी की एक घटना सामने आई है। अर्जुन नगर खेरिया मोड़ की ओर ऑटो से जा रहे युवक का मोबाइल फोन और पर्स अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। पीड़ित सनी गोस्वामी ने मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घटना 17 दिसंबर की है। पर्स में 740 रुपये, आधार, पैन व एटीएम कार्ड आदि ज्वैलर्स के यहां गिरवी रखी सोने की अंगूठी की पर्ची थी। चोरों ने पीड़ित का वनप्लस मोबाइल भी चुरा लिया, जिसकी कीमत करीब 38 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ऑटो और जेबकतरों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...