नोएडा, दिसम्बर 19 -- नोएडा, संवाददाता। गौतमबुद्ध नगर पुलिस का मानवीय चेहरा फिर सामने आया है। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने तीन घंटे मशक्कत कर एक दंपति का ऑटो में छूटा बैग खोज निकाला। बैग में पांच लाख रुपये के गहने थे। इससे पीड़ित का चेहरा खिल उठा। पुलिस ने बताया कि मूलरूप से जिला इटावा के भरतना गांव निवासी चंदगीराम अपनी पत्नी के साथ सेक्टर-101 में रहते हैं। उनके भाई भंगेल गांव में रहते हैं। गुरुवार को भाई के बच्चे का जन्मदिन था। उसमें शामिल होने के लिए दोनों गए थे। शाम के समय दोनों ऑटो में बैठकर घर आ रहे थे। वह सेक्टर-101 के निकट बरौला हनुमान मूर्ति के सामने ऑटो से उतरे। चंदगी राम ने 40 रुपये यूपीआई के माध्यम से भुगतान भी किया, लेकिन ऑटो में जेवरात से भरा बैग छूट गया। शुक्रवार दोपहर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम यूपीआई की डिटेल के माध्यम...