इटावा औरैया, जनवरी 21 -- उदी। बढ़पुरा क्षेत्र के गांव नगला गौर में बुधवार को इटावा जा रहा एक ऑटो गड्ढे में फंसकर सड़क पर पलट गया। इसमें ड्राइवर सहित ऑटो सवार पांच लोग घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा। हादसे में शहर के रहने वाला ऑटो ड्राइवर अनिल कुमार, संजू पत्नी रोहित तिवारी व पूजा पत्नी ईशु को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि दो अन्य को मरहम पट्टी के छुट्टी दे दी गई। ऑटो सवार कुंडेश्वर मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। सड़क खराब होने के कारण एक गड्ढे में ऑटो पलटने से हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...