इटावा औरैया, जनवरी 21 -- बकेवर। सवारियां लेकर भरथना जा रहा ऑटो चटोरपुर गांव के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। चीख पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पलटे हुए ऑटो को हटाकर उसके नीचे दबे भरथना के बिरौंधी निवासी अखिलेश कुमार पुत्र सोनेलाल, उन्नाव के शुक्ला गंज निवासी शिव कुमार पुत्र पुरूषोत्तम गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अन्य सवारियां बाल-बाल बच गईं। घायलों को अस्पताल भेजा गया। वहीं, मेघूपुर निवासी मनोज कुमार लखना से बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक कस्वा के पशु अस्पताल के पास पहुंची। तभी सड़क पर अचानक अन्ना गोवंश आ जाने से उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक गोवंश में टकरा गई। मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को 50 शैय्या अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ह...