गुमला, सितम्बर 2 -- जारी। जारी बाजार से घर लौटते समय एक ऑटो पलट जाने से आंगनबाड़ी सेविका सुनीता किंडो गंभीर रूप से घायल हो गईं। सुनीता किंडो, पति स्व. अशिशन किंडो, बुम तेल जा रही थीं, तभी रास्ते में हादसा हुआ।ऑटो के पलटने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन डॉक्टर की अनुपस्थिति में मौजूद एएनएम ने प्राथमिक उपचार कर उनकी नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...