फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- थाना टूंडला क्षेत्र के नगला गोला के समीप शनिवार की रात एक ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। थाना दक्षिण की नई बस्ती के मुस्ताक मंजिल निवासी 28 वर्षीय चांद पुत्र समीर की पत्नी सकीना फिरोजाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। वह उसको देखने के लिए जा रहा था। वही इसी ऑटो में थाना लाइन पार के लेबर कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय यासमीन पत्नी साजिद आगरा के वजीरपुरा जाने के लिए सवार हुई थी। ऑटो थाना टूंडला क्षेत्र के नगला गोला के समीप पहुंचा ही था तभी कोहरे के कारण ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे उसमें सवार दोनों घायल हो गए। चीख पुकार मचने पर लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को ऑटो से निकाल कर उपचार के लिए सरकारी...