फरीदाबाद, जनवरी 13 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। युवक के साथ मारपीट कर 5 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन छीनने के आरोप में आदर्श नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आदर्श नगर निवासी जसवीर सिंह ने बताया कि 3 जनवरी को रात 11:30 बजे वह शाहपुरा शिवनगर अपने प्लॉट से अपने घर की तरफ आ रहा था तभी रास्ते में जाट चौक के पास उसकी गाड़ी के सामने एक ऑटो वालों ने ऑटो लगा दिया। इसके बाद उसने उससे साइड देने के लिए कहा आरोपी ऑटो से उतरकर उसकी गाड़ी की तरफ आ गया। वह भी अपनी गाड़ी से उतर गया। ऑटो चालक ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। तभी ऑटो में से दो-तीन लड़के उतरे और उन्होंने उसे पीछे से पकड़ लिया और उसकी जेब से 5000 रुपये और मोबाइल निकालने की कोशिश की। उसने उन्हें रोकना चाहा लेकिन उन्होंने जबरदस्ती उसका फोन और 5000 छीन लिए और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने माम...