गाज़ियाबाद, अगस्त 14 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में ऑटो गिरोह के बदमाशों ने युवक को गुमराह कर उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। साथ ही बैग भी चोरी कर लिया। आठ अगस्त की घटना में पांच दिन बाद केस दर्ज किया गया है। कासगंज के नंगला बेनी गांव के मूलनिवासी दिलीप कुमार नोएडा के गढ़ी चौखंडी में रहते हैं। वह नोएडा की ही एक कंपनी में काम करते हैं। दीपक ने पुलिस को बताया कि आठ अगस्त को उन्हें अपने गांव जाना था। एनएच 9 पर छिजारसी कट के पास वह स्टेशन जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे। रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो में बैठे। तीन लोग इसमें पहले से सवार थे। तीनों ने पुलिस चेकिंग का डर दिखाकर कहा कि पहले ही बता दो तुम्हारे पास कितने रुपये हैं। बैलेंस चेक करने के दौरान उनका यूपीआई पिन देख लिया और फिर बातों में उलझाकर मोबाइल से क्यूआर कोड ...