भभुआ, अगस्त 26 -- चैनपुर। थाना क्षेत्र के लखमनपुर के पास मंगलवार को ऑटो के धक्का से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक 13 वर्षीय अरबी कुमार चैनपुर थाना क्षेत्र के लखमनपुर गांव निवासी अवधेश कुमार राय का पुत्र है। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे और बच्चे के शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा जा रहा है। पीडीएस डीलर ने निकाला कैंडल मार्च भभुआ। जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने मंगलवार की शाम शहर के पटेल चौक से कैंडल मार्च निकाला। इसमें शामिल पीडीएस डीलर जेपी चौक, कचहरी पथ, थाना, सदर अस्पताल होते हुए एकता चौक पर पहुंचे और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और सरकार की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की निंदा की। कैंडल मार्च का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रमजान अंसारी ...