औरंगाबाद, अगस्त 27 -- देव थाना क्षेत्र के केसौर गांव के पास मंगलवार को ऑटो और सामान ढोने वाला रिक्शा की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के दीवान बिगहा वार्ड नंबर 3 निवासी परीखा राम के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मुकेश रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। रोज की तरह मंगलवार को भी वह रिक्शा लेकर निकला था तभी केसौर मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक ऑटो ने उसके रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मुकेश को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देव लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल, औरंगाबाद रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से कोहराम मच ग...