गाज़ियाबाद, जनवरी 26 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में रविवार को टोल गेट के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों के सिर ओर पैर में चोट आई। दिल्ली निवासी जयसिंह यादव रविवार को अपने साथी रजनीश यादव के साथ बाइक से लोनी थाना क्षेत्र की आदेश नगर कॉलोनी में एक भूखंड देखने के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि लौटते समय जब वह गढ़ी कटैया गांव के पास स्थित दिल्ली देहरादून टोल गेट के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों के सिर व पैर में काफी चोट आई। पुलिस दोनों घायलों को संयुक्त अस्पताल लेकर पहुंची। चिकित्सक ने गंभीर चोट के चलते दोनों को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...