पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर-श्रीपुर-फलका मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घायल की पहचान भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज वार्ड संख्या तीन निवासी मो. निजाम के 30 वर्षीय पुत्र मो. कुर्बान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मो. कुर्बान बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज गति में आ रहे ऑटो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को निजी वाहन से भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक आरएन सिन्हा एवं एएनएम रूपम कुमारी तथा वंदना कुमारी ने प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि घायल के सिर में गंभीर चोट लगी है और सिर में...