फिरोजाबाद, जनवरी 19 -- नगला खंगर क्षेत्र के बाइक सवार दूधिया में जसवंतनगर के बलरई थाना क्षेत्र के गांव नगला विशुन में रविवार की देर रात तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दूधिया गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा उसका करीब 200 लीटर दूध सड़क पर फैल गया। थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला महासुख निवासी 26 वर्षीय रवि पुत्र महावीर दूध को जसवंतनगर क्षेत्र से बाइक से ल लेकर आ रहा था। बाइक पर टंकियों में करीब 200 लीटर दूध था। जसवंतनगर के बलरई थाना क्षेत्र के गांव नगला विशुन में रविवार की देर रात सामने से आ रहे आटो ने दूधिया की बाइक में टक्कर मार दी। परिजनों का आरोप है कि ऑटो चालक नशे में था और उसी की लापरवाही से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ओटो और टूटी हुई मोटरसाइकिल थाना परिसर में खड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...