बिहारशरीफ, जून 10 -- ऑटो और पिकअप वैन में टक्कर, 6 यात्री घायल बिहारशरीफ-नूरसराय मार्ग पर परिऔना के पास हादसा फोटो 10 नूरसराय 02 - हादसे के बाद घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त ऑटो। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। बिहारशरीफ-नूरसराय मार्ग पर परिऔना पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को यात्रियों से भरा ऑटो व पिकअप वाहन में टक्कर हो गयी। हादसे में ऑटो पर सवार छह यात्री जख्मी हो गये। जबकि, ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में थरथरी थाना क्षेत्र के छोटी छरियारी गांव निवासी उषा देवी व ममता देवी, नूरसराय के बाराखुर्द निवासी पवन कुमार, मीणा देवी व दौलती देवी शामिल हैं। बताया जाता है कि ऑटो चालक यात्रियों को लेकर नूरसराय से बिहारशरीफ जा रहा था। इसी दौरान हादसा ह...