मिर्जापुर, जनवरी 8 -- मिर्जापुर। सभ्य ऑटो और ई-रिक्शा यूनियन के बैनर तले चल रहा क्रमिक अनशन बुधवार को दसवें दिन भी जारी रहा। अनशनकारियों का आरोप है कि अबतक जिला प्रशासन की ओर से कोई भी सक्षम अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनने नहीं आया, जिससे यूनियन पदाधिकारियों और चालकों में गहरी नाराजगी है। यूनियन के अध्यक्ष कमलेश सिंह चौहान ने कहा कि लगातार दस दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन की उदासीनता निराशाजनक है। अनशन पर बैठे चालकों का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक चुप्पी से उनकी समस्याएं और गंभीर होती जा रही हैं। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सक्षम अधिकारियों द्वारा वार्ता कर समाधान की पहल नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी...