चम्पावत, अक्टूबर 17 -- चम्पावत का बाजार धनतेरस को तैयार है। इस दिपावली में ऑटोमोबाइल सेक्टर गुलजार है। लेकिन आभषूण बाजार बेजार है। लगातार बढ़ रहे सोने और चांदी के दाम से आभूषण बनाने में कमी आई है। इधर धनतेरस और दीवाली को लेकर बैंकों ने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए कमर कस ली है। चम्पावत में शनिवार को धनतेरस पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान लोग बाजार से सामान की खरीददारी करेंगे। व्यापारियों और बैंकों ने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए कमर कस ली है। व्यापारियों ने दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया है। जबकि बैंक ने एटीम में धनराशि डालने की पूरी तैयार कर ली है। बाजार के हाल को लेकर आपके प्रिय समाचार पत्र ने व्यापारियों और वाहनों के शोरूम का जायजा लिया। इस धनतेरस पर ऑटोमोबाइल बाजार गुलजार रहने की उम्मीद है। इसकी वजह है लोगों ने धनतेरस और दीवाली में ब...