भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर। पथ परिवहन निगम भागलपुर परिसर में बने ऑटोमेटिक ट्रेस्टिंग ट्रैक का मंगलवार को एमवीआई राजू कुमार ने निरीक्षण किया। साथ ही ट्रैक पर गाड़ियों का टेस्ट लिया गया। चारदीवारी के नहीं होने के कारण ट्रैक परिसर में आसपास के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। एमवीआई ने बताया कि ट्रैक की चारदीवारी को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से मुख्यालय को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से शुक्रवार तक लाइसेंस डीएल बनाने वालों का गाड़ी चलवाकर टेस्ट लिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...