मुरादाबाद, अगस्त 17 -- मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) के तत्वावधान में अक्तूबर में आयोजित होने वाले ऑटम एक्सपो फेयर के स्टालों का ड्रॉ मंगलवार को निकाला जाएगा। ऑटम मेले में भाग लेने के इच्छुक हस्तशिल्प निर्यातकों का इंतजार अब खत्म होगा। स्टॉलों का ड्रॉ दिल्ली स्थित ईपीसीएच के कार्यालय परिसर में निकाला जाएगा। निर्यातक मो.नाजिम ने बताया कि 19 अगस्त सुबह दस बजे आयोजित ड्रॉ सेरेमनी की जानकारी ईपीसीएच की तरफ से प्राप्त हो गई है। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदउर्रहमान ने बताया कि यह स्टालों का पहला ड्रॉ होगा ओर इसमें उन सभी निर्यातकों को शामिल किया जाएगा जो नियमित रूप से मेले में प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी निर्यातकों को ड्रॉ में आवंटित होते ही स्टाल की संख्या व लोकेशन प्राप्त हो जाएगी।

हिंद...