पीलीभीत, मई 27 -- मेडिकल कॉलेज में तीन और जिला स्वास्थ्य समिति के आधीन एक कुल चार ऑक्सीजन प्लांट को लेकर सतर्कता निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि इसे समय समय पर संचालित कर चेक किया जाए। इसकी रिपोर्ट भी नियमित रूप से संबंधित अधिकारियों को जाएगी। गाजिाबाद जालौन और नोएडा में कोविड के वेरिएंट जेएन वन के मामले सामने आने के बाद यहां भी सतर्कता बरती जा रही है। मेडिकल कॉलेज में 1500 एलपीएम के तीन आक्सीजन प्लांट कोरोना संक्रमण काल में लगाए गए थे। पर्याप्त आक्सीजन की मात्रा के लिए जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री केयर फंड से रक्तकोष के नजदीक पांच सौ एलपीएम का पुरुष अस्पताल व इतनी ही क्षमता का महिला अस्पताल में प्लांट लगा है। साथ ही बिल मिलिंडा गेट्स फांउडेंशन की तरफ से पांच सौ एलपीएम का एक आक्सीजन प्लांट भी लगा है। इसके अलावा माधोटांडा में भी एक प्लांट ल...