नोएडा, नवम्बर 4 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-66 स्थित मार्क अस्पताल की आईसीयू में दो दिन लगातार ऑक्सीजन पाइपलाइन में धमाके की घटना के बाद सीएमओ ने जांच शुरू कर दी है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने मंगलवार को हुई जांच में ऑक्सीजन पाइपलाइन की मरम्मत सही तरीके से नहीं कराने की पुष्टि की। अस्पताल प्रबंधन से जल्द फायर और इलेक्ट्रिकल ऑडिट करा रिपोर्ट मांगी है। मार्क अस्पताल में रविवार और सोमवार को लगातार ऑक्सीजन पाइपलाइन में ब्लास्ट की घटना हुई, जिसके बाद अस्पताल का पंजीकरण स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित कर दिया। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल की जांच की, जिसमें ऑक्सीजन पाइपलाइन सही तरीके से मरम्मत नहीं कराने की खामी मिली। दूसरी बार ऑक्सीजन पाइपलाइन में धमाके होने का कारण इसे माना जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कु...