मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। एसकेएमसीएच में शुक्रवार को एक मरीज की मौत ऑक्सीजन नहीं चढ़ाने से हो गई। इसके बाद मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। गायघाट थाना क्षेत्र के जयाडीह गांव निवासी कृष्ण मुरारी मंडल (65) को गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती किया गया था। परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी में डॉक्टर की ओर से मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखने की सलाह देने के बावजूद न तो ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई और न ही समय पर डॉक्टर ने उसे देखा। कृष्ण के भतीजे गौतम कुमार ने बताया कि मरीज को वार्ड में बेड तक नहीं मुहैया कराया। उन्हें जमीन पर ही लेटा दिया गया, जहां न तो ऑक्सीजन कनेक्शन था और न ही कोई डॉक्टर देखने आए। परिजनों ने जब नर्स से बार-बार गुहार लगाई तो उन्हें डांटकर भगा दिया गया। जब मरीज की हालत और बिगड़ने लगी तो ...