हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज में बुधवार रात को मेला पांडाल में शाम ए गजल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधयों ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नबाबों की नगरी लखनऊ से आए गजल गायक कमाल खां ने एक से एक बढ़कर शानदार प्रस्तुति दी। पांडाल में मौजूद श्रौताओं की फरमाइश पर गजलों की प्रस्तुति दी। शाम ए गजल के कार्यक्रम में अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, ब्लाक प्रमुख हाथरस पूनम पांडेय, रामेश्वर उपाध्याय आदि का संयोजक व उनकी टीम ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। गजल सम्राट कमाल खां ने स्वागत समारोह के बाद मंच को संभाला। गजल ए शाम की शुरूआत कमाल खां ने कुछ इस तरह की, किसी नजर को इंतजार आज भी है,कहां हो तुम दिल बे करार आज भी है। इसके बाद ...