नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- ऐस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अलीगढ़ के एक स्कूल के कार्यक्रम में गए थे। वहां उन्होंने बच्चों को बताया कि डर से कैसे जीता जाए। उनसे एक बच्चे ने पूछा कि स्पेस में उन्होंने अपने डर पर कैसे काबू पाया था। इस पर शुभांशु ने बताया कि उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया था। इतना ही नहीं उन्होंने बच्चों को यह भी गाइड किया कि अगर परीक्षा आ जाए और उन्होंने एकदम न पढ़ा हो तो इस सिचुएशन में दिमाग को पॉजिटिव रखकर कैसे फायदा पा सकते हैं।कैसे मिली प्रेरणा शुभांशु से एक बच्चे ने पूछा कि स्पेस में चक्कर लगाते समय अपने डर पर कैसे काबू पाया, चैलेंजिंग समय में कैसे शांत रहे और स्पेस जर्नी के लिए कैसी मानसिक शक्ति की जरूरत पड़ती है। इस पर शुभांशु ने जवाब दिया, 'मैंने 'कभी हार मत मानो', 'जिंदगी गुलजार है', 'सब अच्छा होता है जिंदगी में... इन व...