नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति के 17वें संस्करण में एक मेहमान ने होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर सभी दर्शकों तक को हैरत में डाल दिया। मेहमान 5वीं क्लास में पढ़ने वाला इशित भट्ट नाम का एक बच्चा था। यह बच्चा अपनी होशियारी नहीं, बल्कि ओवर कॉन्फिडेंस और बदतमीजी के कारण लोगों के निशाने पर आ गया। सोशल मीडिया पर लोग सिर्फ इशित ही नहीं, उसके माता-पिता को भी निशाने पर ले रहे हैं।क्या था मामला दरअसल, इशित शो में पहुंचे और हॉट सीट पर बैठे थे। यहां पहुंचने के साथ ही उन्होंने सदी के महानायक कहे जाने वाले बच्चन से इस तरह से बात की, जो सोशल मीडिया पर लोगों को रास नहीं आई। वह बच्चन को कभी बीच में टोकते, कभी ऑप्शन सुने बगैर जवाब दे देते। इतना ही नहीं कई मौकों पर तो उन्होंने होस्ट को बातें छोड़कर आगे सवाल पूछने तक की सलाह दे डाल...