इंदौर, अक्टूबर 25 -- आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग ले रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो महिला क्रिकेटरों का मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मोटरसाइकिल सवार शख्स ने कथित तौर पर पीछा किया। आरोपी ने इन खिलाड़ियों में से एक के साथ छेड़छाड़ की। आरोपी ने कथित तौर पर एक क्रिकेटर को अनुचित तरीके से छुआ और फरार हो गया। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना को शर्मनाक करार देते हुए आरोपी के खिलाफ मिसाल कायम करने वाली कार्रवाई किए जाने की बात कही है। संवाददाताओं ने जब मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इस घटना पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने वारदात को शर्मनाक बताया। कैलाश विजयवर्गीय गहरी नाराजगी जताते हुए इस घटना को दुखद और देश के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बताया। विजयवर्गीय ने कहा कि यह महज किसी महिला खिलाड़ी के साथ दु...