नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार की चाहत में रोजाना कई ऐसे दावे कर रहे हैं, जिन पर विश्वास किया जाना भी मुश्किल है। अब ट्रंप ने इस पुरस्कार के विजेता के ऐलान होने से पहले एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को रुकवाने का क्रेडिट लिया है। ट्रंप ने दावा किया है कि उनकी धमकी की वजह से दोनों देशों ने 24 घंटों के अंदर युद्ध रोज दिया। बुधवार को 'फॉक्स न्यूज' के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने जंग को रोकने के लिए टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने सात ऐसे शांति समझौते कराए हैं जहां कई देश सैकड़ों वर्षों से लड़ रहे थे और लाखों लोग मारे जा रहे थे। उन्होंने कहा, "सभी मामलों में नहीं, लेकिन शायद हमारे द्वारा किए गए सात शांति समझौतों में से कम से कम ...