नई दिल्ली, जनवरी 11 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की शृंखला का पहला मैच आज वडोदरा में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है और टीम ने 20 ओवर तक 5 की इकोनॉमी के साथ 100 से अधिक रन बना लिए हैं और खास बात यह है कि कोई विकेट भी नहीं खोया है। भारत के मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम इन-एक्सपीरियंस है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड टीम की चुटकी ली है। उन्होंने न्यूजीलैंड और भारत के टीम में अनुभव के अंतर को देखते हुए एक बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा आज के मैच में जियो हॉटस्टार में हिंदी कमेंट्री पैनल का प्रमुख हिस्सा हैं। वे इरफान पठान और अनंत त्यागी के साथ कमेंट्री कर र...