नई दिल्ली, जून 18 -- सब कुछ ठीक रहा तो करुण नायर शुक्रवार को लीड्स टेस्ट में खेलने उतरेंगे। 8 साल का इंतजार खत्म होगा। क्रिकेट में जब भी वापसी की बात होगी, जिद और जुनून की बात होगी, धैर्य और उम्मीद की बात होगी...तब-तब करुण नायर की मिसालें दी जाएंगी। नायर 2018 के इंग्लैंड दौरे के लिए भी भारतीय टीम में चुने गए थे लेकिन तत्कालीन कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने उन्हें सीरीज के सभी 5 मैचों में बेंच पर बैठाए रखा। उस दौरे को याद करते हुए नायर ने अब कहा है कि उन्हें ऐसा लगा था जैसे किसी ने उन्हें तोड़ दिया हो। जैसे वो थककर चूर हो गए हो। करुण नायर, एक खिलाड़ी जिसने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर तिहरा शतक जड़ा। वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत का दूसरा तिहरा शतकवीर। दो साल बाद वह इंग्लैंड के अगले दौरे में भी टीम में चुना गया लेकिन उ...