मुंबई, नवम्बर 7 -- मुंबई में हुए एक दर्दनाक हादसे के चलते दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब हड़ताल के चलते मुंबई में लोकल ट्रेनों का आवागमन ठप था। बड़ी संख्या में यात्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर पहुंच गए। आलम यह हो गया कि लोग ट्रैक पर उतर गए। इसी दौरान पांच यात्री ट्रैक पर चलते हुए जाने लगे। तभी सामने आ गई एक लोकल ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए। यह हड़ताल सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने बुलाई थी। संघ नौ जून को मुंब्रा एक्सीडेंट मामले में दो रेलवे इंजीनियर्स पर दर्ज एफआईआर का विरोध कर रहा है। इसके ही विरोध में यह फ्लैश स्ट्राइक बुलाई गई थी। सभी कर्मचारी सीएसएमटी के बाहर एकजुट हो गए। इसके चलते करीब आधे घंटे तक उपनगरीय रेलवे पूरी तरह से ठप हो गया। इस दौरान ऑफिस ...