संवाददाता, दिसम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सचेंडी में चकरपुर मंडी के पास अचानक पुलिस पहुंची और सड़क पर मिट्टी-बालू डालने लगी। पुलिस ने इस काम में स्थानीय लोगों की भी मदद ली। बावर्दी पुलिसवाले मुट्ठी भर-भर सड़क पर मिट्टी-बालू डालने लगे। असल में पुलिस को हाईवे पर ऑयल फैलने की सूचना मिली थी और डर ये था कि दोपहिया वाहन फिसलन का शिकार हो जाएंगे। इस सूचना पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंच गई। हादसे की आशंका को खत्म करने के लिए पुलिस ने यातायात को रोक दिया और ऑयल वाली जगह पर मिट्टी-बालू डालने लगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को ऐसा करते देखा तो वे भी ऐसा ही करने लगे। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने हाईवे पर ऑयल वाली जगह पर फिसलन की आशंका को खत्म कर दिया। इस दौरान यातायात रुका होने के कारण थोड़ी देर के लिए वहा...