नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों ने बीते साल खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि उनको कई मौकों पर साथ देखकर अब ये अफवाहें ठंडी पड़ चुकी हैं। इतनी गॉसिप होने के बाद भी अभिषेक और ऐश्वर्या इस मामले पर शांत रहे। अब ऐश्वर्या की मां की बिल्डिंग में रहने वाले प्रह्लाद कक्कड़ इस मामले पर बोले हैं। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या अपनी मां के पास क्यों रह रही थीं।बीमार मां को देखने आती हैं ऐश्वर्या प्रह्लाद कक्कड़ विकी लालवानी के यूट्यूब चैनल पर थे। उन्होंने बताया, 'मैं उनकी (वृंदा राय) बिल्डिंग में रहता हूं और जानता हूं कि बिल्डिंग में वह (ऐश्वर्या) कितना वक्त बिताती हैं। वह अपनी मां के घर आती हैं क्योंकि उनकी तबीयत नहीं ठीक है। ऐश्वर्या अपनी बेटी को स्कूल भेजने जाती हैं और फिर उसे लेने जाती हैं। इस बीच उनके पास वक्त होत...