नैनीताल, अगस्त 29 -- नैनीताल, संवाददाता। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से शुक्रवार को बैठक की गई। अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि छह सितंबर को चमन लाल बजाज की स्मृति में ऐशडेल स्कूल सूखाताल में ड्रेस वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए प्रेमा अधिकारी को संयोजक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि छह सितंबर को दोपहर एक बजे कार्यक्रम होगा, जिसमें स्कूल के 50 विद्यार्थियों को ड्रेस बांटी जाएगी। कार्यक्रम के प्रायोजक भाजपा मंडल महामंत्री आशीष बजाज ने बताया कि उनकी ओर से हर वर्ष अपने स्व. पिता चमन लाल बजाज की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्या रहेंगी। यहां क्लब की सचिव कविता त्रिपाठी, रमा भट्ट, रमा तिवारी, हेमा भट्ट, जीवंती भट्ट, दीपिका बिनवाल, रानी शाह, गीता शाह, ...