नोएडा, अक्टूबर 30 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ने लोगों में मानसिक तनाव और चिड़चिड़ापन कम करने के लिए सुनो ऐप तैयार किया गया है। यह ऐप संस्थान के इंक्यूबेशन सेंटर में तैयार हुआ है। दावा है कि इससे आत्महत्या जैसे मामलों में कमी आएगी। इंक्यूबेशन सेंटर के प्रभारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि यह ऐप लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्हें भावनात्मक रूप से जुड़ने और अपनापन जैसा महसूस कराने में सक्षम है। आज के समय में लोग किसी मुद्दे पर खुलकर बात नहीं कर पाते हैं। इस कारण लगातार मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे लोगों के लिए सुनो ऐप मददगार साबित होगा। यहां समस्या बताने वाले लोगों को भावनात्मक जुड़ाव मिलने के साथ ही अपनापन महसूस होगा। उन्हें समाज में हंसी का पात्र बनने का डर नहीं रहेगा। क्योंकि अपनी समस्...