नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Samsung Galaxy XR headset अब किसी से छुपा नहीं है। कंपनी ने जनवरी में अपने अनपैक्ड इवेंट के दौरान इस प्रोजेक्ट का छोटा सा टीजर जारी किया था, लेकिन अब एंड्रॉयडहेडलाइन्स की एक रिपोर्ट के जरिए इसके ऑफिशियल रेंडर और नई डिटेल्स सामने आ गई हैं। इंटरनली प्रोजेक्ट मोहन नाम से जाना जाने वाला यह डिवाइस कथित तौर पर सैमसंग गैलेक्सी एक्सआर हेडसेट के रूप में लॉन्च होगा। देखने से लगता है कि सैमसंग, ऐप्पल के विजन प्रो से डिजाइन के इंस्पिरेशन ले रहा है। इस हेडसेट में दो इंटरनल लेंस, कंफर्टेबल फिट के लिए एक रैपअराउंड "लाइट शील्ड" और पावर के लिए एक एक्सटर्नल बैटरी पैक है, बिल्कुल विजन प्रो की तरह।हेडसेट में ढेर सारे सेंसर हेडसेट के आगे और पीछे कैमरे और सेंसर लगे हैं। चार सेंसर फ्रंट ग्लास के नीचे हाथ की ट्रैकिंग के लिए लगे हैं, जबकि...