नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- ऐपल के मौजूदा सीईओ टिम कुक जल्द रिटायर हो सकते हैं। कंपनी के एक्स सीईओ जॉन स्कली ने कन्फर्म किया है कि टिम कुक जल्द ही रिटायरमेंट की सोच रहे हैं। पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क शहर में जीटा लाइव कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए स्कली ने कहा कि टिम कुक की जगह जो भी लेगा, उसे ऐपल को ऐप्स युग से एजेंटिक युग में बदलने में मदद करनी होगी। बीते कुछ महीनों में बढ़ी कुक के पद से हटने के खबरेंजॉन स्कली 1983 से 1993 तक ऐपल के सीईओ रहे। सीईओ के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान स्कली के स्टीव जॉब्स के साथ तनावपूर्ण संबंध रहे। इसी दौरान जॉब्स ने 1997 में वापसी से पहले ऐपल छोड़ दिया था। पिछले कुछ महीनों में टिम कुक के सीईओ पद से हटने की खबरें बढ़ी हैं। वीकली पावर ऑन न्यूजलेटर के लेटेस्ट एडिशन में ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने कहा कि हार्डवेयर इंजीनि...