अल्मोड़ा, दिसम्बर 21 -- छावनी इंटर कालेज में ऐपण कार्यशाला शुरू हो गई है। सांस्कृतिक समिति की ओर से प्रशिक्षिका ज्योति साह ने युवाओं को ऐपण लोककला की बारीकियां समझाई। कहा कि ऐपण का डिजाइन ज्यामितीय पैटर्न पर आधारित है। इसमें बिंदु ब्रह्मांड के केंद्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। विमल सती ने‌ ऐपण कला का महत्व बताया। यहां हरीश साह, दीपक पंत, परमवीर मेहरा, सोनू सिद्दीकी, गौरव‌ भट्ट आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...