रांची, जुलाई 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बरियातू थाना क्षेत्र के ऐदलहातू महामृत्युंजय मंदिर के पास रहने वाले शशिभूषण सिंह के बंद पड़े मकान में चोरी हो गई। चोरों ने नगदी और दस लाख के सोना के जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। गृहस्वामी शशिभूषण को उनके मकान में चोरी की जानकारी पिछले दिन उस समय हुई, जब वे परिवार के सदस्यों के साथ बिहार के समस्तीपुर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र में दुमरी गांव में थे। किराएदार से मिली जानकारी के बाद वे जब आवास पहुंचे तो पाया कि मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा हुआ है। कमरों में जाने पर उन्होंने देखा कि 20 हजार नगद के अलावा दस लाख रुपये मूल्य के सोना जेवरात गायब हैं। मकान से घरेलू उपयोग के अन्य कीमती सामान भी गायब मिले। मामले में गृहस्वामी की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि वे परिवार के सदस...