रामगढ़, अक्टूबर 16 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच की एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक गुरुवार को वार्ड नंबर 29 अंतर्गत कोठार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद जयंती देवी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आज़सू के केंद्रीय सचिव और निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो उपस्थित रहे। आगामी 18 अक्टूबर को सिद्धू-कान्हू जिला मैदान से रामगढ़ कॉलेज तक आयोजित होने वाले "सोहराय चांचइर आर बरदखूंटा" कार्यक्रम की सफलता को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गई। मुख्य अतिथि मनोज कुमार महतो ने बताया कि इस सांस्कृतिक आयोजन को भव्य रूप देने के लिए जिले के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान, फ्लेक्स-बैनर-पोस्टर, प्रचार वाहन, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आम जनता को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि इस कार्यक्रम का ...