महाराजगंज, सितम्बर 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारी को लेकर एसएस इंटर कालेज करमही में एक आवश्यक बैठक हुई। इसमें सिसवा विधानसभा के तीनों ब्लॉक निचलौल, सिसवा व मिठौरा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही। मुख्य वक्ता सह विभाग प्रचारक अजीत ने कहा कि संघ शताब्दी वर्ष में होने वाले आयोजन ऐतिहासिक होंगे। उन्होंने संघ परिवार के सौ वर्षों के संघर्षों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। शताब्दी वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी का वितरण किया। न्याय पंचायत स्तर पर वृहद कार्यक्रम कराने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में जिला कार्यवाह शिवचरण, भाजपा नेता अजय कुमार श्रीवास्तव, संतोष सिंह, जिला शारीरिक प्रमुख रणजीत, दुर्गा अग्रहरि, शैलेष पांडेय, रणधीर सिंह, नागेंद्र मल्ल, राजन पट...