सीतामढ़ी, सितम्बर 6 -- सुरसंड। स्थानीय सरयू उच्च विद्यालय में तीन सितंबर को आयोजित एनडीए गठबंधन का विधानसभा सम्मेलन ऐतिहासिक रहा। लोक अभियोजक सह जदयू राज्य परिषद प्रतिनिधि विमल शुक्ला ने बताया कि सभा में ग्रामीण स्तर से सभी वर्गों के लोग स्वतः स्फूर्त बड़ी संख्या में पहुंचे और लगभग छह घंटे तक अनुशासनपूर्वक बैठे रहकर नेताओं के संबोधन को सुना। उपस्थित जनसमूह ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के विकास कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की सफलता पर जदयू राज्य परिषद प्रतिनिधि एवं लोक अभियोजक विमल शुक्ला ने कहा कि सुरसंड विधानसभा के लोगों का स्नेह और समर्थन उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने बताया कि विगत 25-30 वर्षों से वह क्षेत्र की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं और जिस प्रकार सम्मेलन में लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया, उ...