बांका, सितम्बर 6 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। आजादी के सेनानियों की एतिहासिक खजुरी पहाड़ का अस्तित्व बचाने को गुलनी कुशहा, खजुरी सहित स्थानीय ग्रामीणों ने कमर कस ली है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र का एकमात्र खजुरी पहाड़ है। जिसका एतिहासिक महत्व है। लेकिन कुछ लोग निजी फायदा देख इस पहाड़ को टेंडर प्रक्रिया में खसीटने का काम किया जा रहा है। जिसे बचाने के लिए ग्रामीणों ने कसम खा ली है। ग्रामीणों ने बताया कि चोरी छिपे पहाड़ की खुदाई जारी है। जबकि शासन व प्रशासन उदासीन बनी हुई है। सैंकड़ों एकड़ भूमि में फैले पहाड़ का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ लोगों द्वारा पहाड़ का अतिक्रमण को मुक्त कराने की भी मांग की है। ग्रामीणों ने इस धरोहर को संजोकर रखने की सरकार से प्रतिबद्धता दोहराई गई है। इसको ले तीन माह पूर्व ह...