संभल, अक्टूबर 4 -- विकासखंड असमोली के गांव ऐचौड़ा कंबोह में शुक्रवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा से पूर्व कथा वाचक सुमन शास्त्री ने कलश यात्रा का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा श्री कल्कि धाम के पास से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्ग और शिव मंदिर होते हुए निर्धारित स्थल पर समाप्त हुई। यात्रा में बच्चों और युवाओं ने विशेष भागीदारी दिखाई। इसमें बेबी, बुरी, मधु, दीपिका, रिशु, ज्योति, कविता, नीरज, अंशु, मोनिका, सलोनी सहित अन्य लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ कलश यात्रा में हिस्सा लेकर धार्मिक परंपरा और आस्था का परिचय दिया। कथा का आयोजन पूरे गांव में धार्मिक वातावरण बनाये रखने का अवसर साबित हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...