घाटशिला, अक्टूबर 6 -- जादूगोड़ा। जादूगोड़ा कॉलोनी ए टाइप सार्वजनिक काली पूजा समिति की एक बैठक रविवार को पंडाल परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य अजय मुखी ने की। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया जाए, ताकि पूजा कार्य अधिक सुचारु और पारदर्शी रूप से संचालित किया जा सके। इस नई समिति का गठन सर्वसम्मति से इस प्रकार किया गया जिसमें संरक्षक टिकी मुखी, राकेश शर्मा, रोहित सिंह, राजू मुखी, बिट्टू महतो, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, हाबलू भगत, महावीर, विकास मुखी, डाबर राममुखी, सचिव में शिवम मानी, अजय मुखी, राम मुर्मू, गुरु चरण मुखी, निर्मल जबकि सह सचिव अमित सिंह, समीर दास, अमित प्रसाद, दारा डे, रिंकू मुखी, राजेश मुखी, कोषाध्यक्ष अशेक सिंह, ललिन मुखी, अभिजीत भक्त, सूरज मुखी शामिल है...