छपरा, दिसम्बर 24 -- 25 छपरा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बबीता यादव को सम्मानित करते प्रबंधक वीर बहादुर सिंह छपरा। हिन्दुस्तान द्वारा पटना में आयोजित एस्पायरिंग विमेन कार्यक्रम में छपरा की बबीता यादव को उनके उत्कृष्ट कार्य और बेहतर प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री श्रेयसी सिंह ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी क्षमता का लोहा मनवा रही हैं। इस सम्मान के आलोक में एलआईसी छपरा शाखा के प्रबंधक वीर बहादुर सिंह ने शाखा स्तर पर भी बबीता यादव को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा क...