नई दिल्ली, अगस्त 8 -- कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में हाल ही में एचआर के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए एस्ट्रोनॉमर के पूर्व सीईओ एंडी बायरन की एक नई करतूत सामने आई है, जिसके बाद वे घिर गए हैं। सामने आया है कि उन्होंने एडल्ट सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म ओनलीफैन्स पर भारी भरकम पैसा खर्च किया था। पिछले दिनों 50 वर्षीय बायरन को एक वायरल वीडियो के बाद इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इसमें वह कंपनी की एचआर प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट के साथ गले मिलते हुए रोमांटिक अंदाज में देखे गए थे। पता चला है कि उन्होंने सब्सक्रिप्शन, कस्टम वीडियो और कई ओनलीफैन्स क्रिएटर्स के साथ हॉट वीडियो कॉल पर 250,000 डॉलर (करीब 2.2 करोड़ रुपये) से ज्यादा खर्च कर दिए। 'द ब्लास्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, एंडी बायरन ने कथित तौर पर 23 वर्षीय ओनलीफैन्स क्रिएटर सोफी रेन (असली नाम इजाबे...