नई दिल्ली, मई 27 -- गर्मी से राहत पाने के लिए हममें से ज्यादातर लोग अपने घरों, ऑफिसों या दुकानों में एयर कंडीशनर यानी एसी का इस्तेमाल करते हैं। भीषण गर्मी में भी ये कश्मीर जैसी ठंडक का एहसास देता है। यूं तो गर्मी को मात देने में एसी का कोई जवाब नहीं, लेकिन अगर इसके इस्तेमाल का सही तरीका ना पता हो तो सेहत और जेब दोनों को नुकसान हो सकता है। अक्सर हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमारी हेल्थ पर बुरा इफेक्ट डाल सकती है। इसके अलावा इससे एसी (AC) को भी नुकसान पहुंच सकता है। तो चलिए इन्हीं कॉमन मिस्टेक्स में बारे जानते हैं जो एसी वाले कमरे में अवॉइड करनी चाहिए।गीले कपड़े या भीगे शरीर के साथ ना जाएं एसी वाले रूम में कभी भी गीले कपड़े पहनकर, नहाने के बाद गीला शरीर लेकर या पसीने से भीग हुआ शरीर लेकर एसी वाले रूम में नहीं जाना चाहिये। ज...