बरेली, अक्टूबर 2 -- एसी बसों में 10 प्रतिशत कम किराया जारी रहेगा : दयाशंकर सिंह बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। दशहरा और दीपावली पर यूपीएसआरटीसी से संचालित वातानुकूलित बसों में करीब 10% कम किराए का लाभ मिलता रहेगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया को इसके बारे में जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने लोगों को दशहरा एवं दीपावली पर तोहफा दिया है। वातानुकूलित बसों के किराये में की गई 10% की कमी को आगे बढ़ाया गया है। यह कमी परिवहन निगम के लाभ को देखते हुए की गई है। यात्री कम किराये में वातानुकूलित बसों में सफर कर सकेंगे। वातानुकूलित बसों में जनरथ, पिंक, शताब्दी (वाल्वो) और वातानुकूलित शयनयान में यह छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि नई वातानुकूलित बसों में एक जनवरी 2024 के बाद पंज...